Haryana News: राजस्‍थान के सीकर जिले के रींगस स्थित खाटू श्‍याम धाम पहुंचना अब हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए अब आसान होने वाला है. खाटू श्‍याम धाम पर इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसको लेकर हुए रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. रेलवे की तरफ से अब 24 से 27 नवंबर तक खाटू धाम के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. आज से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. 


रेवाड़ी से नारनौल से चलाई गई ये ट्रेनें
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 09633 से 24, 25 और 27 नवंबर को जयपुर से 10.40 बजे रवाना होगी जो 14.05 मिनट पर नारनौल पहुंचेगी. इसी तरह नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 09634 24, 25 और 27 नवंबर को नारनौल से 14.30 बजे रवाना होगी जो 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. जयपुर से चलने वाली ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर होते हुए नारनौल पहुंचेगी.


वहीं रेवाड़ी से भी स्पेशल ट्रेनें लगाई गई है. रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होगी जो 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी. वहीं रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक गाड़ी संख्या 09638 रींगस से 15 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. रेवाड़ी से चलने वाली ट्रेन का कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर, रिंगस स्टेशनों पर ठहराव होगा. 


क्यों चलाई गई है स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें कि 23 नवंबर को बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन और देवउठनी एकादशी होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बुधवार की रात को तो रेवाड़ी स्टेशन पर भीड़ की वजह से हंगामे जैसे हालात बन गए. ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. श्रद्धालुओं को ट्रेनों के दरवाजे पर लटका हुआ देखा गया. रेवाड़ी स्टेशन पर तो हंगामा इतना बढ़ गया था कि जीआरपी, आरपीएफ के अलावा रेवाड़ी के विभिन्न थानों की पुलिस तक को बुलाना पड़ गया था. जिसकी वजह से कई ट्रेनों के संचालन में भी देरी हुई. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: CM खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच चल रहा गतिरोध जल्द होगा खत्म, मुख्यमंत्री ने कही ये बात


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin