Viral Video: नींबू पानी बेचने वाले सरदार जी का वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह, जानें क्यों वीडियो हो रहा वायरल
Food Blogger: स्ट्रीट फूड के चलन और सोशल मीडिया पर इसका क्रेज बढ़ने से दुकानदारों में भी प्रतियोगिता बढ़ गई है
Instagram Reels: आजकल स्ट्रीट फूड का चलन खूब जोरों पर है. लोग तरह-तरह के व्यंजन सोशल मीडिया पर देख कर खाने चले जाते हैं इसीलिए सोशल मीडिया पर खासतौर से इंस्टाग्राम रील्स पर स्ट्रीट फूड के वीडियोज खूब शेयर किए और देखे जा रहे हैं. लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं. फूड ब्लॉगर इस तरह की वीडियोज को तवज्जो देकर लोगों के सामने कलात्मक ढंग से परोस रहे हैं. स्ट्रीट फूड के चलन और सोशल मीडिया पर इसका क्रेज बढ़ने से दुकानदारों में भी प्रतियोगिता बढ़ गई है.
जैसे-जैसे गर्मियों ने भारत में दस्तक दी है, लोग नींबू पानी और दूसरे ठंडे पेय पीकर गर्मी से राहत की तलाश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक सरदार जी नींबू पानी लेमन सोडा बनाते हुए आकर्षक ढंग से जिंगल गाते हैं. इनके कई वीडियो हैं जो वायरल हैं. इस दुकानदार की कई वीडियो हैं जो अभी तक लाखों लोगों ने देखी है. सरदार जी नींबू पानी बेचते हुए हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी के भाषा में अपने लेमन सोडा के गुणों के बारे में बताता है.
सरदार जी अपनी वीडियो में कहते हैं कि, 'बाकी निंबू बाद विच पौंगा' (मैं बचा हुआ नींबू बाद में डालूंगा). फिर वो बंटे की बोतल बड़े स्टाइल से खोलते हुए कहते हैं कि, 'गैस पूरी, 20 परसेंट गैस', एक बार पियोगे तो बार-बार मांगोगे नींबू पानी. दिस इज काला नमक, ब्लैक सॉल्ट, ठंड पा, ओके." इस दौरान सरदार जी के पास खड़े ग्राहक खूब हंस रहे हैं. खबरों के मुताबिक सरदार जी का नाम सुरिंदर सिंह है. इंस्टाग्राम रील्स पर सुरिंदर सिंह के और भी वीडियो हैं जो इसी तरह मनोरंजन करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2022: जानें कब मनाया जाएगा बैसाखी का पर्व, जानिए क्यों मनाया जाता है ये त्योहार और क्या है इसकी मान्यता