Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में अब नेताओं को अपनी वफादारी भी साबित करनी होगी. इसकी वजह है प्रदेश कांग्रेस में चल रही खींचतान. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश (Bhupinder Singh Hooda) 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम चला रहे हैं. अब तक प्रदेश में 8 जगहों पर यह कार्यक्रम हो चुके हैं. लेकिन इन कार्यक्रमों से हुड्डा और पार्टी आलाकमान ज्यादा खुश नहीं है. जिसकी वजह से अब नेताओं के लिए एक नया आदेश जारी किया गया है. खुद को नेताओं का खासमखास बताने वाले कांग्रेसियों को अब अपनी वफादारी साबित करनी होगी.


हुड्डा ने जारी किया वॉट्सऐप नंबर


20 अगस्त को हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को संबोधित करने वाले है. उससे पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है. इस वॉट्सऐप नंबर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं को अपने काफिले के साथ सेल्फी खींचकर भेजनी होगी. इससे उन नंबरी नेताओं की भी पोल खुल जाएगी जो पार्टी नेताओं के आगे पीछे तो घूमते है लेकिन भीड़ नहीं जुटा पाते. 


हुड्डा के लिए चैलेंज बनी टीम SRK


2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें एक साल से भी कम समय रह गया है. लेकिन उससे पहले हरियाणा कांग्रेस के गुटबाजी खत्म नहीं हुई है. जहां एक तरफ टीम SRK यानि सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की तिकड़ी एक हो गई है. पहले चार धड़ों में बंटी रहने वाली कांग्रेस अब दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है. जो हुड्डा के लिए चैलेंज बनती जा रही है. विधायक भी इसी गुटबाजी में बंटे नजर आ रहे है. इसलिए हुड्डा ने ये नई चाल चली है ताकि वफदारों की पहचान भी की जा सके. हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कितने चरम पर है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चार सालों में दो बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चेंज हो चुके है. पहले कुमारी सैलजा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया. लेकिन अप्रैल 2022 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया फिर हुड्डा समर्थक उदयभान को अध्यक्ष बनाया गया. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence Case: आज कटघरे में खड़ा होगा 'ताऊ का बुलडोजर'! हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस खुद करेंगे सुनवाई