Punjab Politics: 'ऐसी पार्टी में काम कैसे किया जा सकता है जहां नेता...', कांग्रेस छोड़ने वाले मनप्रीत सिंह बादल का बयान
Manpreet Singh Badal Joins BJP: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है.
Manpreet Singh Badal quits Congress: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तुरंत बाद पंजाब में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बुधवार को पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बादल को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई.
गोयल ने की मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तारीफ
पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद पीयूष गोयल ने मनप्रीत सिंह बादल का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके जैसे अनुभवी और सरल स्वभाव के नेता के पार्टी में आने से पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में बीजेपी निश्चित तौर पर मजबूत होगी और सिखों के साथ बीजेपी का अटूट और आत्मीय रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा. गोयल ने जीएसटी काउंसिल की बैठकों को याद करते हुए कहा कि जब बादल पंजाब के वित्त मंत्री हुआ करते थे, तब काउंसिल की बैठकों में वे हमेशा देश हित को आगे रखते हुए निर्णय लेने में सबसे आगे रहते थे. गोयल ने कहा कि वर्तमान में पंजाब में अराजकता की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है.
बादल ने अमित शाह की शान में पढ़े कसीदे
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मनप्रीत सिंह बादल के बीजेपी में शामिल होने को पंजाब के लिए एक टर्निंग प्वाइंट बताते हुए इसे राज्य के लिए और बीजेपी के लिए एक अच्छी सुबह की शुरुआत करार दिया. बीजेपी का दामन थामने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए शाह की तुलना शेर से की. उन्होंने कहा कि शाह ने उनसे कहा कि पंजाब ने हिंदुस्तान के लिए चार सौ हमले झेले हैं और वे पंजाब को उसके हाल पर नहीं छोड़ सकते. बादल ने कहा कि वे पंजाब के हालात को लेकर चिंतित है. लिहाजा, शाह की बात उनके दिल को छू गई. इसलिए उन्होंने पंजाब के हित में बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार मजबूत हो रहा है. दुनिया भर में भारत का प्रभाव बढ़ रहा है, आज भारत विदेश से सस्ता तेल हासिल कर रहा है, जिसकी वजह से देश में महंगाई अन्य देशों की तुलना में कम है.
ये भी पढ़ेंः Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या हैं इसके मायने?
'आपस में ही लड़ते हैं कांग्रेस के नेता'
कांग्रेस छोड़ने की वजह बताते हुए बादल ने कहा कि धड़ों में बंटी कांग्रेस में काम करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी में काम कैसे किया जा सकता है, जहां नेता आपस में ही लड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई पार्टी है. जहां हर धड़े के नेताओं के बीच पद बांट दिया जाता है और वे आपस में लड़ते रहते हैं.