Gurugram Crime: गुरुग्राम में शादी का झांसा देकर यौन शोषण, महिला प्रेग्नेंट हुई तो फर्जी डॉक्टर से करवाया अबॉर्शन
Gurugram News: गुरुग्राम में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद आरोपी ने फर्जी डॉक्टर से महिला का अबॉर्शन करवा दिया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. यहीं नहीं उस व्यक्ति ने महिला जब प्रेग्नेंट हुई तो फर्जी डॉक्टर से उसका अबॉर्शन करवा दिया और कुछ दिन बाद महिला की सोने की चेन और फोन लेकर फरार हो गया. इसको लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति वीर उर्फ नवीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए गर्भपात कराने वाले डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम पुलिस ने जब जांच की तो पाया तो डॉक्टर फर्जी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया प्रमाणपत्र का उपयोग करके क्लिनिक चला रहा था.
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी व्यक्ति आठ नौ महीने तक शादी का झांसा देकर उससे यौन शोषण करता रहा. जब वो प्रेग्नेंट हुई तो आठ हजार रुपये में एक अस्पताल में उसका गर्भपात करवा दिया. 23 नवंबर 2023 को महिला ने आरोपी वीर उर्फ नवीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
फर्जी डिग्री से अस्पताल चला रहा था मोहम्मद सोहराब
मामले को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पुलिस गर्भपात कराने वाले डॉक्टर के अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस को पता चला कि अस्पताल चलाने वाले मोहम्मद सोहराब के पास डॉक्टर से संबंधित कोई डिग्री नहीं है. इसके बावजूद वो न केवल महिला का गर्भपात करवाता है बल्कि वो महिलाओं की डिलीवरी भी कराता है. उसका एमसीआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया. फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर मोहम्मद सोहराब अस्पताल चला रहा था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी डॉक्टर ने चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली थी. इसके बाद उसने इस्लामपुर के एख निजी अस्पताल में इसी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस की.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से SRK और हुड्डा खेमे की गुटबाजी कम करने का प्लान, जानें- क्या बनी रणनीति?