Punjab News: पंजाब के सिख (Sikh) गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने और गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गए थे. इस दौरान जत्थे के सदस्यों के साथ लाहौर (Lahore) में लूटपाट की गई. पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने उनके साथ लूटपाट की. इस घटना का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने विरोध जताया है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और पीड़ित सिख परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने घटना की निंदा की है.
एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमीर सिंह को इस घटना को गंभीरता से लेने और मामले में जरूरी कदम उठाने की अपील की है. धामी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और वहां की पुलिस की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो भारत से जा रहे सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा करें. इस घटना से श्रद्धालुओं के मन को भारी ठेस पहुंचती है.
बीजेपी नेताओं ने भी खड़े किए सवाल
वहीं पंजाब बीजेपी के नेता प्रो. सरचांद सिंह, कंवरबीर सिंह मंजिल, गुरप्रताप टिक्का और अजय बीरपाल रंधावा की तरफ से भी घटना की निंदा की गई है. उनकी तरफ से कहा गया कि इस घटना से साबित होता है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाते. इस घटना से पाकिस्तान की छवि विश्व स्तर पर धूमिल हुई है.
पीड़ितों के नुकसान की भरपाई की मांग
बीजेपी नेताओं की तरफ से मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही पाकिस्तान पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी से मांग की गई है कि वो पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई करें.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply