Punjab: गुरबाणी प्रसारण मामले में SGPC ने गर्वनर से की CM मान की शिकायत, राज्यपाल पुरोहित से मिला ये आश्वासन
Punjab News: गुरबाणी प्रसारण मामले में SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की. वहीं धामी ने सीएम मान और आप विधायकों पर हमला बोला.
Punjab News: गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन कर गुरबाणी का प्रसारण फ्री किए जाने को लेकर सीएम मान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच विवाद और बढ़ता जा रहा है. SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इसी मामले को लेकर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंचे. राज्यपाल पुरोहित से मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि उनकी राज्यपाल से इस मामले में खुलकर बातचीत हुई है.
गुरुद्वारा एक्ट संशोधन को मंजूरी ना देने की अपील
धामी ने बताया कि उनकी तरफ से राज्यपाल पुरोहित से पंजाब विधानसभा में पास गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन की मंजूरी को मंजूर ना करने की अपील की गई है. जिसपर राज्यपाल की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि इस बिल की संविधानिक तौर पर जांच की जाएगी. उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा. कि बिल पास पास किया जाना चाहिए या नहीं.
SGPC delegation meets Governor of Punjab, demands to nullify Sikh Gurdwaras (Amendment) Bill, 2023
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) June 22, 2023 [/tw]
-Punjab CM interfering in Sikh affairs to fulfill political interests: Harjinder Singh Dhami
Chandigarh:
A high-level delegation led by Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee… pic.twitter.com/jTqDxZYHPR
धामी ने आप विधायकों पर बोला हमला
वहीं SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने आप विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी के विधायक घर-घर में गुरबानी पहुंचाने की बात करते हैं, वो विधायक संतों व भक्तों का नाम तक सही से नहीं ले पाते. वो ऐसे बोलते है जैसे गणित का कोई पहाड़ा पढ़ रहे हो.
‘बंदी सिखों की रिहाई के लिए नहीं उठाया कदम’
SGPC प्रधान धामी ने कहा कि सीएम मान की तरफ से विधानसभा सत्र के दौरान बार-बार जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से चैनल बनाने की बात कही गई. SGPC खुद भी इन कोशिशों में जुटा हुआ है. वो खुद घर-घर गुरबानी को पहुंचाना चाहता है. सरकार से बंदी सिखों की रिहाई के लिए प्रयास करने की बात कही गई थी लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. वहीं अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल पर दाढ़ी को लेकर किए गए कमेंट पर धामी ने कहा कि जिस तरह की शब्दावली विधानसभा में प्रयोग की जा रही सीएम को अपने पद की मर्यादा रखते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab: हरियाणा-पंजाब के 8 गैंगस्टरों पर कसेगा NIA का शिकंजा, लिस्ट में ये नाम शामिल, 5 लाख का इनाम