Punjab News: एसजीपीसी ने की मांग, अमृतसर से सीधे जानी चाहिए अमेरिका और कनाडा की फ्लाइट्स
Punjab News: शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का मुद्दा उठाया है. एसजीपीसी ने कहा कि विदेशों में 50 लाख सिख रहते हैं.
Punjab News: इंटरनेशनल फ्लाइट्स के मुद्दे को लेकर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बड़ी मांग की है. हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने कहा कि अमृतसर से अमेरिका और कनाडा समेत विभिन्न देशों के लिये सीधी उड़ान सेवा शुरू होनी चाहिए. धामी ने कहा कि हाल ही में कनाडा और अमेरिका के सिख नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर उनसे संपर्क किया था.
धामी ने बताया, ''विदेशों में करीब 50 लाख सिख रहते हैं और अमृतसर से सीधी उड़ान नहीं होने के कारण उन्हें असुविधा होती है. इसलिये अमृतसर से अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय देशों, आस्ट्रेलिया एवं ब्रिटेन के लिये सीधी विमान सेवा की शुरूआत होनी चाहिये.''
हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इसके लिए एसजीपीसी की कार्यकारी समिति ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है और जल्द ही संगठन के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करेंगे.
स्टूडेंट्स की हो रही है मदद
धामी ने कहा कि एसजीपीसी दिल्ली से पंजाब लौटने में उन पंजाबी छात्रों की मदद करेगी जो युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौट रहे हैं. एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा, ''इंडो-कैनेडियन बस सेवा के साथ एक समझौता किया गया है, जो इन छात्रों को दिल्ली हवाई अड्डे से पंजाब लाएगा. एसजीपीसी उन्हें जलपान भी मुहैया कराएगी और दिल्ली में छात्रों की सहायता के लिए दिल्ली सिख मिशन के स्टाफ सदस्यों को प्रतिनियुक्त किया गया है.''
पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में राज्य के 992 स्टूडेंट्स फंसे हुए थे. पंजाब सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 856 स्टूडेंट्स की सुरक्षित वापसी हो चुकी है.
Punjab Election: भगवंत मान ने किया दावा, 100 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी