SGPC Election: कौन होगा SGPC का नया अध्यक्ष? दिलचस्प हुआ चुनाव, कल होगा फैसला
एसजीपीसी प्रशासन ने कुल 157 एसजीपीसी सदस्यों को आम बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजे हैं. इनमें से करीब 30 से 35 सदस्य विपक्षी दल के हैं, जबकि बाकी सदस्य शिरोमणि अकाली दल के हैं.
![SGPC Election: कौन होगा SGPC का नया अध्यक्ष? दिलचस्प हुआ चुनाव, कल होगा फैसला SGPC Election 2022 Harjinder Singh Dhami and Bibi Jagir Kaur Who will new president SGPC Election: कौन होगा SGPC का नया अध्यक्ष? दिलचस्प हुआ चुनाव, कल होगा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/ced7ee691e7c41dc1ce8ca6ea9e557201667890584280489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SGPC Election 2022: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पदाधिकारियों का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. एक तरफ शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार और मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) हैं, तो दूसरी तरफ उनका मुकाबला बीबी जागीर कौर (Jagir Kaur) से है. बेशक शिरोमणि समिति के ज्यादातर सदस्य शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के आदेश का पालन करेंगे लेकिन फिर भी बीबी जागीर कौर बाजी जीत सकती हैं.
बीबी जागीर को समर्थन मिलने की उम्मीद
शिरोमणि समिति की ओर से बुलाई गई आम बैठक में नौ नवंबर को पर्चियों के जरिए मतदान होगा. मिली जानकारी के अनुसार एसजीपीसी प्रशासन ने कुल 157 एसजीपीसी सदस्यों को आम बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजे हैं. इनमें से करीब 30 से 35 सदस्य विपक्षी दल के हैं, जबकि बाकी सदस्य शिरोमणि अकाली दल के हैं लेकिन इनमें से कुछ सदस्य बीबी जागीर कौर के समर्थक भी हैं. दूसरी ओर पंथक हलकों में चर्चा है कि इस चुनाव में बीबी जागीर कौर को बड़ी संख्या में सदस्यों का समर्थन मिल सकता है.
शिरोमणि समिति के सदस्यों को दावा
विपक्षी दल से संबंधित शिरोमणि समिति के कुछ सदस्यों का दावा है कि इस चुनाव में विपक्षी दल के सदस्यों के अलावा, बीबी का समर्थन करने वाले सदस्यों के साथ अन्य सदस्य भी बीबी जागीर कौर के पक्ष में मतदान कर सकते हैं, जिन्होंने अब तक सीधे पार्टी अध्यक्ष सुखबीर का समर्थन किया है.
वहीं सुखबीर सिंह बादल विरोध नहीं कर रहे लेकिन वे शिरोमणि अकाली दल की अध्यक्षता बदलने के पक्ष में हैं. बता दें कि बीबी जागीर कौर ने इस बार शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही ले लिया था. शिरोमणि अकाली दल ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही. इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Politics: हिसार से हुआ कांग्रेस का सफाया, जिले के 9 विधानसभा सीटों पर नहीं बचा एक भी विधायक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)