Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शिरोमणि अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर (Jagir Kaur) से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने फैसले की समीक्षा करने की अपील की है.
बीजेपी और आप पर लगाया आरोप
सुखबीर, अध्यक्ष पदाधिकारियों और कार्यकारी निकाय के चुनाव से पहले एसजीपीसी सदस्यों के साथ बैठक करने आए थे. वहीं बुधवार को तेजा सिंह समुंदरी हॉल में सदस्यों की एक बैठक होनी है. सुखबीर सिंह बादल ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार और राज्य की आप सरकार पर सिख मामलों में दखल देने और शिअद को कमजोर करने के लिए एसजीपीसी पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
जागीर कौर से की अपील
सुखबीर सिंह बादल ने कहा बीबी जागीर कौर को बाहरी पार्टियों के इशारे पर शिअद के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय एसजीपीसी और शिअद को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए. जैसा कि वह पहले कर रही थी. उन्होंने कहा, "मैं बीबी जागीर कौर से अपील करता हूं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और हरजिंदर सिंह धामी को सर्वसम्मति से जीतने दें."
धामी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे
शिअद उम्मीदवार के लिए उनके द्वारा पेश की गई चुनौती और धामी के समर्थन में खुले तौर पर कितने सदस्य सामने आएंगे. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैंने उन सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की जो धामी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. मुझे विश्वास है कि वह ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
जागीर कौर को जीत का भरोसा
एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. वह कहती हैं कि लगभग 90 सदस्य पहले ही उनके साथ एकजुटता दिखा चुके हैं. “यह संख्या बाद में और अधिक हो सकती है. वहीं 2021-2022 में धामी ने एसजीपीसी प्रमुख के रूप में बीबी जागीर कौर की जगह ली थी और सिख निकाय के 44 वें अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल गैर-विवादास्पद रहा.
ये भी पढ़ें- Punjab News: शख्स ने दो दिन पहले किया फेसबुक लाइव, फिर बेटी, भतीजे और बड़े भाई समेत कर ली आत्महत्या