Punjab Politics: वन नेशन वन एजुकेशन के विरोध में SGPC, धामी बोले- 'इतिहास और संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाला...'
One Nation One Education: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से वन नेशन, वन एजुकेशन की शुरूआत करने की बात कही थी. जिसका SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने विरोध किया है.
Punjab News: पंजाब से 'वन नेशन, वन एजुकेशन' का आगाज करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘संस्कृति से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं’
SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'वन नेशन वन एजुकेशन' बयान की कड़ी निंदा करता हूं. पंजाब में केजरीवाल का यह बयान उनके पंजाब विरोधी और खासकर सिख विरोधी इरादों को जाहिर करने वाला है. सिखों की अपनी खासियत और पंजाब है. धरती पर गुरुओं द्वारा रचित इतिहास और संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाला कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'
'वह कभी भी पंजाब के हित में नहीं'
धामी ने आगे कहा, 'केजरीवाल की 'एक राष्ट्र एक शिक्षा' नीति की अभिव्यक्ति राज्यों की मौलिक विविधता और इतिहास को चोट पहुंचाने की साजिश है. पहले से ही देश में अल्पसंख्यकों और उनकी संस्कृति का दमन कर रही है. इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कई कोशिशें होती रही हैं, जबकि केजरीवाल ने इसी दिशा में व्यक्त करके यह साबित कर दिया है कि वह कभी भी पंजाब के हित में नहीं हैं. पंजाबियों और विशेषकर सिखों को इस कदम पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि क्षेत्र की पहचान खत्म न हो.'
'एक जैसी शिक्षा मिलना सबका अधिकार'
आपको बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की थी. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, हमारा मानना है कि देश में सभी को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए यह सभी का अधिकार है. दिल्ली के तर्ज पर अब पंजाब में भी एजुकेशन क्रांति आएगी. आज वन नेशन, वन एजुकेशन की पंजाब से शुरुआत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Anantnag Encounter: गृह प्रवेश से पहले नए घर में पहुंचा मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार