Punjab: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लेकर आज हो सकता है बड़ा फैसला! शिरोमणि कमेटी ने आपात बैठक बुलाई
Amritsar News: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए आपात बैठक बुलाई है.
Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आंतरिक कमेटी की आज आपात बैठक बुलाई गई है. खास बात यह है कि बैठक बहुत ही कम समय के नोटिस पर बुलाई गई है. ‘एबीपी सांझा’ के अनुसार, इस बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी शिरोमणि कमेटी की बैठक बुलाई गई थी.
फैसले को टालना पड़ा था
पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने की बात चल रही थी. लेकिन इस बात को लेकर अकाली दल में फूट पड़ गई थी. क्योंकि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के करीबी वरिष्ठ अकाली नेता और सुखबीर बादल के करीबी दोस्त थे. आगे आना इसके बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इस फैसले को टाल दिया.
गुपचुप तरीके से चल रही थी प्लानिंग
सूत्रों के मुताबिक, हालांकि इस मुलाकात की प्लानिंग गुपचुप तरीके से चल रही थी. पिछली बैठक में ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने की बात फैलने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. ज्ञानी हरप्रीत सिंह वर्तमान में श्री अकाल तख्त साहिब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, जबकि वह तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार हैं. ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया जा सकता है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का पद उनसे वापस ले लिया जाए, लेकिन वह श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में बने रह सकते हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई के मौके पर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के जाने के बाद उन्हें पद से हटाने की चर्चा शुरू हो गई थी. आपको बता दें कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक की आंतरिक कमेटी ने साल 2018 में श्री अकाल तख्त साहिब का कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया था.
यह भी पढ़ें: HSGMS: सीएम ने कराई सुलह, 1 महीने बाद थमा HSGMS में विवाद, धमीजा को वापस मिली पावर