Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अगले वित्त वर्ष के लिए 988 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक बजट पारित किया. बजट पर बैठक में अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, केशगढ़ साहिब तख्त जत्थेदार रघबीर सिंह और एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी के अलावा सिख संस्था के 101 सदस्य शामिल हुए.


एसजीपीसी महासचिव करनैल सिंह पनजोली ने 988.15 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिन्होंने बजट भाषण के दौरान इसमें किये गये प्रस्तावों के बारे में विस्तार से बताया. धामी ने मीडिया से कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए अनुमानित व्यय राजस्व से 29.70 करोड़ रुपये अधिक है.


उन्होंने कहा, ''यह अंतर एसजीपीसी के शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्त सहायता प्राप्त कर्मचारियों के लिए और अनूसचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के मद में पंजाब सरकार द्वारा मुहैया कोष के नहीं प्राप्त होने के चलते है. सरकार को तत्काल भुगतान करना चाहिए.''


केंद्र सरकार के फैसले का किया विरोध


एसजीपीसी ने इस अवसर पर कई प्रस्ताव भी पारित किये. इसने केंद्र से अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की मांग की.


इसने एक अन्य प्रस्ताव में पंजाब सरकार से स्वर्ण मंदिर को जाने वाली सड़कों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने का आग्रह किया. एसजीपीसी ने केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियम लागू करने के केंद्र के फैसले की भी निंदा की. इसने कहा कि यह फैसला पंजाब के प्रति भेदभावपूर्ण है.


Punjab News: सांसद रवनीत बिट्टू का दावा- पंजाब में आप नहीं थी लोगों की पसंद, आपसी फूट ने कांग्रेस को हराया