SGPC President Election 2022: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) के अध्यक्ष का बुधवार को चुनाव है. एक तरफ शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के उम्मीदवार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) और दूसरी ओर एसएडी से बर्खास्त पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर (Bibi Jagir Kaur) में मुकाबला होने जा रहा है. वोटिंग सुबह 1 बजे एसजीपीसी के ऑफिस में शुरू होगी और परिणाम भी बुधवार को ही आएगा.


गौरतलब है कि बीबी जागीर कौर पार्टी से बागी होकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं. यही वजह है कि शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निकाल दिया है. 157 सदस्य बैलेट पेपर के जरिए अपना वोट डालेंगे. 79 वोट पाने वाले प्रत्याशी की जीत निश्चित है. एसजीपीसी के सदस्य मार्च में बजट और नवंबर में महासभा में अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. चार बार की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है. हालांकि, पंथक हलकों में चर्चा है कि इस चुनाव में बीबी जागीर कौर को बड़ी संख्या में सदस्यों का समर्थन मिल सकता है.


ये भी पढ़ें- Punjab News: शख्स ने दो दिन पहले किया फेसबुक लाइव, फिर बेटी, भतीजे और बड़े भाई समेत कर ली आत्महत्या


सुखबीर सिंह बादल ने उम्मीद जताई ये उम्मीद
बीबी जागीर कौर ने इस बार शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही ले लिया था. शिरोमणि अकाली दल ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही. ऐसे में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इससे पहले मंगलवार शाम हुई बैठक के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उम्मीद जताई कि एचएस धामी को 125 वोट मिलेंगे. इतिहास पर नजर डालें तो 28 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी. 1994 में तत्कालीन अध्यक्ष गुरुचरण सिंह तोहड़ा को सदस्य प्रेम सिंह लालपुरा ने चुनौती दी थी. गुरचरण सिंह टोहरा को 66 और लालपुरा को 38 वोट मिले थे.