SGPC Election: एसजीपीसी चुनाव के लिए अकाली दल ने की उम्मीदवार की घोषणा, जानें- किसे बनाया प्रत्याशी?
SGPC President Election SAD Candidate: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए अकाली दल ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर पोस्ट कर भी इसकी जानकारी दी.
Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) को एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि धामी एक बार फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बनेंगे. धामी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की भी प्रतिक्रिया आई है.
सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है, "एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को SGPC के प्रधान पद के लिए शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर बधाई. खालसा पंथ और उसकी संस्थाओं की सेवा के प्रति धामी का समर्पण अद्वितीय है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपने अगले कार्यकाल में भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे."
दलजीत चीमा की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शिअद अध्यक्ष एस सुखबीर सिंह बादल ने कल होने वाले वार्षिक चुनाव में एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के लिए एस हरजिंदर सिंह धामी को शिअद का उम्मीदवार घोषित किया. एस बादल ने कहा कि मेरी पार्टी के एसजीपीसी के सभी सदस्यों ने उनके साथ मेरी वन टू वन बैठकों में उनके कामकाज पर पूरा भरोसा जताया है. इसलिए वर्तमान चुनाव के लिए हरजिंदर सिंह धामी हमारी पसंद बने रहेंगे."
सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं धामी
बता दें कि कई मुद्दों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी के प्रसारण को लेकर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच लंबा विवाद चला था. SGPC की तरफ से सीएम मान पर सिख सगंठन को कमजोर करने के आरोप लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें: Haryana: दिवाली से पहले गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! खट्टर सरकार ने बढ़ाए रेट