Gurugram : अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने की चाह रखते हैं, और किसी ऐसे जरिए की तलाश में हैंं, जो आपकी इस इच्छा को पूरा कर सके तो पढ़ लीजिए ये खबर, नहीं तो आप भी ठगों के अगले शिकार हो सकते हैं. दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करने में कमायाबी पाई है, जो लोगों को कॉल कर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करावने और फिर उससे हर दिन मोटी कमाई का लालच दे कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान, हरपाल सिंह सलूजा, दीपक कुमार तिवारी, संजय रतूड़ी, उपदेश कुमार, रोहित चागिल, मोहित अहलावत, प्रवीण ठाकुर, निखिल जोशी, अमरदीप अटवाल, सुनील दत्त ध्यानी, अरविंद कुमार, मनीषा, योगिता और प्रीति के रूप में हुई है. इनके कब्जे से 4 लैपटॉप और 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.


दो हजार रुपये प्रतिदिन कमाई का दिया था लालच


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनके पास एक कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने उन्हें 51 हजार रुपये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर प्रतिदिन 2000 रुपये लाभ होने का लालच दिया दिया. जिससे प्रेरित होकर उसने आरोपियों के कहे अनुसार शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर दिए. लेकिन ना तो उन्हें कोई लाभ ही हुआ और ना ही उनके मूलधन वापस मिले. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी.


छापेमारी कर 14 आरोपियों को दबोचा


मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान की देखरेख में एसएचओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारियों और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उद्योग विहार फेज-5 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर के अड्डे पर छापेमारी कर 03 महिलाओं सहित कुल 14 आरोपियों को दबोच लिया.


विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार


इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ, 419, 420, 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक इस तरह से कितने लोगों को चुना लगाया है, और कब से इसे अंजाम दे रहे थे.


ये भी पढ़ें :-