Punjab News: बिक्रम मजीठिया जमानत मिलते ही सामने आए, चन्नी पर साजिश के तहत मामला दर्ज करने का लगाया आरोप
Punjab News: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया को अंतरिम जमानत दी है. बिक्रम मजीठिया ने अब कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.
Punjab News: ड्रग्स केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. ड्रग्स केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिक्रम मजीठिया पहली बार सामने आए और उन्होंने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर साजिश के तहत मामला दर्ज करने का आरोप लगाया. मजीठिया ने कहा कि सीएम चन्नी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उनके ऊपर राजनीति प्रतिरोध के तहत मामला दर्ज किया है.
दिसंबर में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में एफआईआर दर्ज की गई और इसके बाद वह गायब हो गए. मजीठिया मंगलवार को सार्वजनिक तौर पर सामने आए और पंचकुला के गुरुद्वारा में उन्होंने मत्था टेका.
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) मामले में उन्हें सोमवार को अग्रिम जमानत दी थी. उन्हें बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था.
पंजाब के पूर्व मंत्री को सुनवाई की अगली तारीख तक देश न छोड़ने को भी कहा गया है. उन्हें व्हाट्सऐप के जरिये अपनी लाइव लोकेशन की जानकारी जांच एजेंसी के साथ साझा करने के लिए कहा गया है.
जांच में सहयोग देंगे बिक्रम मजीठिया
मजीठिया ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कई पुलिस अधिकारियों को धमकाया गया और पदोन्नति का लालच भी दिया गया. उन्होंने दावा किया, "एक अधिकारी ने मुझे बताया कि उन्हें मेरे खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी."
मजीठिया ने कहा कि पंजाब में चार महीने में तीन पुलिस महानिदेशकों को बदले जाने की घटना के बारे में प्रदेश में पहले कभी नहीं सुना गया था. उन्होंने कहा, ''दिन के उजाले में भी जितना कुछ सरकार कर सकती थी, उसने किया."
उन्होंने कहा कि ऐसे भी अधिकारी हैं, जिनके साथ सरकार ने हर हथकंडा अपनाया, लेकिन वे सच्चाई पर डटे रहे. उन्होंने कहा, 'मैंने कानून का पालन करने वाले नागरिक की तरह हमेशा खुद को कानून के प्रति समर्पित किया है.''
बिक्रम मजीठिया को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग देने के लिए कहा है. बिक्रम मजीठिया ने दावा किया कि वह बुधवार से जांच में पूरा सहयोग देंगे.
Punjab Election: कांग्रेस की आपसी फूट और ज्यादा बढ़ी, मनीष तिवारी ने सिद्धू और चन्नी पर बोला हमला