(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election: बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को मिला सिंबल, जल्द सामने आएगा सीट समझौता
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को चुनाव आयोग ने सिंबल दे दिया है. बीजेपी गठबंधन का सीट समझौता जल्द ही सामने आएगा.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को चुनाव आयोग ने सिंबल दे दिया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh) की अगुवाई वाली शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को टेलीफोन का सिंबल दिया गया है. इसके साथ ही बीजेपी गठबंधन के बीच सीट समझौता जल्द ही सामने आ सकता है.
शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए हाल में भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रवक्ता मनिंदरपाल सिंह बरार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पार्टी को टेलीफोन चुनाव चिह्न आवंटित किया है.
शिरोमणि अकाली दल से अलग होने के बाद राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढिंढसा ने शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) का गठन किया. बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर हालांकि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में टूट भी हुई और दिग्गज नेता रणजीत सिंह ने घर वापसी का फैसला किया. रणजीत सिंह इस महीने की शुरुआत में ही दोबारा से शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए.
जल्द हो सकता है सीट समझौता
बीजेपी के साथ गठबंधन में शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) हालांकि सबसे छोटे भाई की भूमिका में रहेगी. सामने आई जानकारी के मुताबिक पंजाब की 117 सीटों में से शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को 15 से 20 सीटें मिल सकती है. अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस के हिस्से में 30 सीटें आ सकती हैं, जबकि बाकी बची हुई सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है. इस गठबंधन में बैंस ब्रदर्स के शामिल होने की भी संभावना है.
बीजेपी गठबंधन के बीच सीट समझौता लगभग फाइनल हो चुका है और इसके जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. मतणगना 10 मार्च को होगी.