Summer Festival Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो साल के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल (Shimla Summer Festival) का आयोजन 4 जून से किया जाएगा. शिमला में होने वाला यह समर फेस्टिवल 4 जून से शूरू होकर 7 जून तक चलेगा. इसकी जानकारी डीसी आदित्य नेगी ने सोमवार को दी. उन्होंने इस समर फेस्टिवल की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में हर दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा. इममें पहाड़ी गायकों के अलावा बॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत करेंगे.


कोरोना के कारण 2 साल तक नहीं हुआ था आयोजन
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शिमला समर फेस्टिवल का आयोजन 2020 और 2021 में नहीं हो सका था. इसे देखते हुए ही प्रशासन ने इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन बड़े स्तर पर करने का फैसला लिया लिया है. इस साल होने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक दल प्रस्तुतियां देंगे. इसके लिए डीसी आदित्य नेगी ने समर फेस्टिवल को भव्य और प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए सभी विभागों के समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.


वहीं इस साल होने वाले इस फेस्टिवल में सेजीज संस्था की ओर से फ्लावर शो और पौध प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं समर फेस्टिवल में दौरान रिज पर अलग-अलग तरह के लोक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्दी बेबी, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल इस समर फेस्टिवल में कौन-कौन से कलाकार आएंगे यह फाइनल नहीं हुआ इसकी जानकारी खुद डीसी आदित्य नेगी ने दी है.


यह भी पढ़ें:


Sidhu Moosewala की हत्या को लेकर घिरी भगवंत मान की सरकार, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक साजिश


Who is Goldy Brar: जानें- कौन है गोल्डी बराड़ जिसने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली जिम्मेदारी?