Lok Sabha Elections 2024: SAD अमृतसर ने पंजाब की 5 और हरियाणा के 2 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें- किसे, कहां से मिला टिकट?
Punjab Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें से 5 उम्मीदवार पंजाब की सीटों पर और 2 उम्मीदवार हरियाणा की सीटों पर उतारे गए है.
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के लिए 5 और हरियाणा के लिए 2 उम्मीदवारों की घोषणा की है. शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वे संगरूर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
किसे कहां से मिला टिकट
सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने बताया कि उनकी पार्टी ने महिंदरपाल सिंह को पटियाला से, अमृतपाल सिंह को लुधियाना से, बलदेव सिंह को फरीदकोट से और कुशलपाल सिंह को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा है. इसके अलावा उनकी पार्टी की तरफ से हरियाणा की 2 सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे गए है. जिसमें हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से हरजीत सिंह और कुरूक्षेत्र संसदीय सीट से खजान सिंह को मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा, जबकि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा.
जहरीली शराब के मामले पर साधा निशाना
वहीं अकाली दल सासंद ने अभी हाल ही में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत के मामले पर भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि पीड़ितों के परिवारों को कोई वित्तीय मुआवजा नहीं दिया गया है उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बोले मान
वहीं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एक सवाल का जवाब देते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा वह इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ थे और इसे अन्यायपूर्ण बताते थे. पूर्व आईपीएस अधिकारी सांसद मान ने कहा अगर मेरे पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत होता तो मैं अदालत में चालान पेश करता. उन्हें गिरफ़्तार करने की कोई ज़रूरत नहीं थी. अदालत उन्हें समन कर सकती थी.
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश