Punjab Election: शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के साथ आने की चर्चा तेज, लेकिन है इस बात का इंतजार
Punjab Election: शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी 25 साल तक सहयोगी रहे हैं. दो साल बाद अकाली दल ने बीजेपी के साथ दोबारा जाने के संकेत दिए हैं.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी 10 दिन का वक्त बाकी है. लेकिन नतीजे आने से पहले ही शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से दोबारा गठबंधन करने के संकेत मिलने लगे हैं. शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि उसे बीजेपी के साथ गठबंधन करने में कोई परेशानी नहीं है.
शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की ओर से सबसे पहले बीजेपी के साथ गठबंधन करने के संकेत दिए गए. बिक्रम मजीठिया ने मतदान के दिन कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ दोबारा गठबंधन करने पर विचार किया जा सकता है.
शिरोमणि अकाली दल ने 2020 में तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी के साथ अपना 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था. लेकिन अब तीन कृषि कानून का मुद्दा खत्म हो चुका है. शिरोमणि अकाली दल की ओर से कहा जा रहा है कि बीजेपी के साथ जिस बात पर समस्या था वह खत्म हो चुकी है तो अब दोबारा गठबंधन करने में कोई परेशानी नहीं है. शिरोमणि अकाली दल हालांकि नतीजे आने का इंतजार कर रहा है.
ज्यादा कुछ कहने से बच रही है बीजेपी
बीजेपी की ओर से गठबंधन के मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से बचा रहा है. बीजेपी की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा, ''हमने सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ा है. नतीजे आने का इंतजार करते हैं. उसके बाद देखा जाएगा क्या होता है.''
बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के नए साझेदार बनाए थे. शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं बीजेपी ने पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को अपना सहयोगी बनाया. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होगा.
Punjab News: अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को झटका, कोर्ट ने रेगुलर बेल रद्द की