Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने बीएसपी नेताओं के साथ मिलकर घोषणापत्रा जारी किया. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी चुनाव से पहले मेनिफेस्टो जारी करती है, लेकिन हमारी जितनी भी सरकार बनी जो कहा वो करके दिखाया है.
शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए हैं. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''अगर हमारी सरकार बनती है तो बुढापा पेंशन 1500 से बढ़ाकर 3100 करेंगे. 5 लाख मकान 5 साल में बनाएंगे. 10 लाख की मेडिकल इंश्योरेंस पूरे परिवार की होगी.''
शिरोमणि अकाली दल के घोषणापत्र में शिक्षा को महत्व देने का दावा किया गया है. शिअद अध्यक्ष ने कहा, ''शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल का सिस्टम ठीक किया जाएगा. कांशीराम, बाबासाहेब के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाएंगे. माहोली में फिल्म सिटी बनाएंगे.''
सरकारी नौकरियों को लेकर खेला बड़ा दांव
शिअद ने छोटे दुकानदारों और कच्चे कर्मचारियों को भी घोषणापत्र के जरिए साधने की कोशिश की. शिरोमणि अकाली दल ने कहा, ''जितने भी छोटे दुकानदार हैं उन्हें 10 लाख लाइफ इंश्योरेंस स्कीम दी जाएगी. कर्मचारियों की मांग है कि 2004 की पेंशन लागू किया जाए. इसे हम लागू करेंग. पे-कमीशन लागू करेंगे. कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा.''
शिरोमणि अकाली दल ने घोषणापत्र में सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा दांव खेला है. अकाली दल ने कहा, ''1 लाख सरकारी नौकरी 5 साल मे दी जाएगी. ट्रक यूनियन बहाल होगी. आंगनवाड़ी कर्मचारियों को प्री-नर्सरी का स्टेटस दिया जाएगा.''
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. शिरोमणि अकाली दल राज्य की 117 में से 97 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने किया दावा, इस वजह से किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत