(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jalandhar West By Election 2024: जालंधर उपचुनाव के लिए SAD ने उतारा उम्मीदवार, सुरजीत कौर को दिया टिकट
Jalandhar West By Election 2024: शिरोमणि अकाली दल की नेता जागीर कौर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पार्टी उम्मीदवार तय करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति ने यह फैसला लिया है.
Jalandhar West By Election 2024: जालंधर उपचुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. जालंधर पश्चिम सीट से पार्टी ने सुरजीत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुरजीत कौर दो बार पार्षद रह चुकी हैं. कौर दिवंगत जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी हैं.
वहीं इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता जागीर कौर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पार्टी उम्मीदवार तय करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति ने यह फैसला लिया है. समिति के अन्य सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला, डॉ. सुखविंदर सुखी और मोहिंदर सिंह केपी हैं.
ਦੋ ਵਾਰ ਦੇ ਕੌਂਸਲਰ ਬੀਬੀ ਸੁਰਜੀਤ ਕੌਰ ਹੋਣਗੇ ਜਲੰਧਰ ਪੱਛਮੀ ਹਲਕੇ ਤੋਂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) June 20, 2024
ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 20 ਜੂਨ: ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਅੱਜ ਦੋ ਵਾਰ ਦੇ ਕੌਂਸਲਰ ਬੀਬੀ ਸੁਰਜੀਤ ਕੌਰ ਪਤਨੀ ਮਰਹੂਮ ਜਥੇਦਾਰ ਪ੍ਰੀਤਮ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਜਲੰਧਰ ਪੱਛਮੀ (ਰਾਖਵਾਂ) ਹਲਕੇ ਦੀ ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣ ਲਈ ਪਾਰਟੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਐਲਾਨਿਆ ਹੈ।
ਇਸ ਗੱਲ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ… pic.twitter.com/tiPX1GCHVV
जागीर कौर ने आगे बताया कि सुरजीत कौर पंथक पृष्ठभूमि से आती हैं और उनके दिवंगत पति जत्थेदार प्रीतम सिंह एक बार पार्षद रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुरजीत कौर खुद अपने सामाजिक कार्यों और समुदाय की सेवा के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि लोग जालंधर पश्चिम से एक मेहनती पार्टी नेता का समर्थन करेंगे.
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
बता दें कि जालंधर पश्चिम उपचुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. इनमें कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने शीतल अंगुराल को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत कौर पर भरोसा जताया है.
कांग्रेस- सुरिंदर कौर
आप- मोहिंदर भगत
बीजेपी- शीतल अंगुराल
शिरोमणि अकाली दल- सुरजीत कौर
ये भी पढ़ें
हरियाणा में राज्यसभा की सीट पर खेला करेगी कांग्रेस? भूपेंद्र हुड्डा बोले, 'अगर 16 विधायक....'