Lok Sabha Election 2024: सुखबीर बादल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अकाली दल उम्मीदवारों का ऐलान कब?
Punjab Lok Sabha Elections 2024: सुखबीर सिंह बादल बादल की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अकाली दल के प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर भी बयान दिया ह.
![Lok Sabha Election 2024: सुखबीर बादल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अकाली दल उम्मीदवारों का ऐलान कब? Shiromani Akali Dal Chief Sukhbir Singh Badal will not contest Lok Sabha elections 2024 Candidates Name List Lok Sabha Election 2024: सुखबीर बादल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अकाली दल उम्मीदवारों का ऐलान कब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/21deb470bf40020060ef80c557b6c3791712031596207743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने राज्य की संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए यहां पार्टी नेताओं, जिला पार्टी अध्यक्षों और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के सदस्यों के साथ एक दिवसीय बैठक के बाद यह बात कही.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे क्या वे संसदीय चुनाव लड़ेंगे, इसपर फिरोजपुर सीट से सांसद सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं." एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श चल रहा है. परामर्श प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमने छह संसदीय सीटों के लिए बैठक की जिसमें जिला अध्यक्ष, हलका प्रभारियों, एसजीपीसी सदस्यों को बुलाया गया और उनकी राय ली गई.
अमृतसर, संगरूर और जालंधर से ये लड़ सकते हैं चुनाव
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमृतसर, संगरूर और जालंधर से पूर्व मंत्री अनिल जोशी, परमिंदर सिंह ढींढसा और पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू को टिकट दिए जाने की संभावना है.
पिछले महीने, बीजेपी ने घोषणा की थी कि वे पंजाब में अपने दम पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी, जिससे शिरोमणि अकाली दल के साथ फिर से गठबंधन करने की बातचीत खत्म होने का संकेत मिला. उस वक्त बादल ने कहा था कि उनकी पार्टी के लिए नंबर गेम से ज्यादा सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं.
एनडीए से क्यों अलग हुआ था अकाली दल?
शिरोमणि अकाली दल कृषि कानूनों को लेकर सितंबर 2020 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से बाहर हो गया था. दोनों पार्टियों ने 1996 में गठबंधन किया था. 2019 में शिअद और बीजेपी ने पंजाब में दो-दो लोकसभा सीटें जीतीं थी. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: Jazzy B Song Controversy: जैजी बी के गाने में आपत्तिजनक बोल पर पंजाब महिला आयोग ने लिया एक्शन, पुलिस से मांगी रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)