Punjab: शिरोमणि अकाली दल (SAD) गुरुवार को अपना 103वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस दौरान अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने बेअदबी की घटनाओं को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि सिख कौम की सर्वोच्च धार्मिक-अस्थायी सीट, श्री अकाल तख्त साहिब की प्राचीर पर गुरु की इच्छा के प्रति खुद को समर्पित करते हुए, ईमानदारी से और बिना शर्त खालसा पंथ से माफी मांगता हूं कि अकाली शासन के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का जघन्य कृत्य हुआ था.
सुखबीर बादल ने कहा, "मैं इस बात के लिए भी माफी मांगता हूं कि हम अपने कार्यकाल के बचे हुए संक्षिप्त समय में दोषियों को पकड़ नहीं सके और उन्हें सजा नहीं दे सके. मुझे बहुत दुख है कि हम कुछ तथाकथित पंथिक व्यक्तियों और संगठनों की साजिशों को समझ नहीं सके और उन्हें हरा नहीं सके और उन्हें हमें जांच सीबीआई को सौंपने के लिए मजबूर करने की अनुमति दे दी. ये घटनाएं मेरे और एस प्रकाश सिंह बादल के जीवन की सबसे दर्दनाक घटनाएं हैं."
‘सियासत करने वालों की शक्ल भी सामने लाएंगे’
बादल ने कहा कि हम असली दोषियों को नहीं पकड़ सके उसकी भी माफी मांगना चाहता हूं. हम असली दोषियों को जेल भेजेंगे और जिन्होंने सियासत की है, उनकी शक्ल भी सिख कौम के सामने लेकर आएंगे. बादल ने कहा कि एकजुट होकर ही दुश्मनों के अत्याचारों का मुकाबला किया जा सकता है.
हरसिमरत कौर बादल पहुंचीं गोल्डन टेंपल
बता दें कि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल के अलावा सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व मंत्री अनिल जोशी और अकाली दल के कई बड़े नेता गोल्डन टेंपल पहुंचे थे. हरमिंदर साहिब में श्री अखंड साहब पाठ का आयोजन भी किया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब पुलिस ने बड़े हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार