Punjab News:  शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal ) ने पंजाब सरकार पर बुधवार को कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने पंजाब की भगवंत मान ( Bhagwant Mann) सरकार की ओर से अब तक किए गए कामों के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोस्टर-बैनर को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ अपने बारे में सोचती है. यही वजह है कि सरकार ने अपने झूठ को फैलाने के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का बजट रखा है. ये बातें उन्होंने जालंधर (Jalandhar) के तलहन साहिब गुरुद्वारा (Talhan Sahib Gurudwara) मैं मत्था टेकने के बाद कही.


शगुन योजना की अनदेखी का लगाया आरोप


सुखबीर सिंह बादल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यह सरकार जितना पैसा अपने झूठ के प्रचार पर खर्च कर रही है. अगर, यही पैसा ये सरकार गरीब बुजुर्गों को पेंशन के रूप में देती तो लाखों लोगों का भला होता. इसके साथ ही उन्होंने सूबे की भगवंत मान सरकार पर शगुन योजना की अनदेखी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये सरकार अपने झूठ के प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन सूबे की बेटियों के लिए शुरू की गई शगुन योजना के तहत किसी भी बेटी का शगुन नहीं दिया गया. ये बातें उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से उस इश्तिहार को लेकर कही, जिसमें पंजाब सरकार ने लिखा है कि 10 महीनों में पंजाब में 40000 करोड़ रुपए की फैक्ट्रियां लगाई गई हैं और साथ ही ढाई लाख बच्चों को नौकरियां दी गई है.


राज्यपाल मामले पर भी कसा तंज


सीएम भगवंत मान की ओर से राज्यपाल को लिखी चिट्ठी पर भी बादल ने उन्हें आड़े-हाथों लिया. बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि गवर्नर कोई भी सवाल नहीं कर सकता, कोई पंजाब का नागरिक ही इस बारे में बात कर सकता है. इस पर सुखबीर बादल ने कहा कि क्या केजरीवाल पंजाब के हैं, जो पूरी पंजाब सरकार चला रहा है.


ये भी पढ़ेंः पंजाब सीएम और राज्यपाल के बीच बढ़ रही तकरार, पहले इन राज्यों में भी हो चुकी है ऐसी ही खींचतान