Punjab News: पंजाब के बहुचर्चित ड्रग्स केस में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका को मोहाली की जिला अदालत ने कैंसिल कर दिया था और वह फिलहाल पटियाला की जेल में बंद हैं. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रम मजीठिया से जेल में मिलने पहुंचे.
जो नेता बिक्रम मजीठिया से मिलने पहुंचे उन्हें पूर्व एसजीपीसी चीफ बीबी जागिर कौर, सुरजीत सिंह और पार्टी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह शामिल थे. इसके अलावा पार्टी के उपाध्यक्ष महशेंद्र सिंह गेरवाल भी शिरोमणि अकाली दल के इस जत्थे में शामिल थे.
शिरोमणि अकाली दल की ओर से बिक्रम मजीठिया के समर्थन में मुहिम शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल के लोकल लीडर हरपाल सिंह जुनेजा की ओर से इस बात के संकेत दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया, ''जेल के बाहर शिरोमणि अकाली दल की ओर से पक्का मोर्चा लगाया जाएगा. इस मोर्चे को बिक्रम मजीठिया के बाहर आने तक जारी रखा जाएगा.''
हरपाल सिंह ने किया यह दावा
शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उन्हें बिक्रम मजीठिया से मिलने नहीं दे रहा है. हरपाल सिंह ने कहा, ''हमें हमारे नेता से मिलने नहीं दिया जा रहा है. मुलाकात के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया बेहद मुश्किल है.''
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली की अदालत में सरेंडर कर दिया था. बिक्रम मजीठिया की ओर से पटियाला जेल में आने के बाद रेगुलर जमानत के लिए याचिका लगाई गई जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया.
Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे हैं पंजाब के 992 लोग, पंजाब सरकार की ओर तैयार की गई लिस्ट