Punjab: सुखबीर सिंह बादल को बड़ा झटका! MLA सुखविंदर कुमार सुक्खी ने छोड़ा साथ, AAP में हुए शामिल
Sukhwinder Kumar Sukhi: पंजाब के शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है. यहां उसके एक विधायक ने पार्टी का दामन छोड़कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है.
![Punjab: सुखबीर सिंह बादल को बड़ा झटका! MLA सुखविंदर कुमार सुक्खी ने छोड़ा साथ, AAP में हुए शामिल shiromani akali dal mla Sukhwinder Kumar Sukhi joins aam aadmi party Punjab: सुखबीर सिंह बादल को बड़ा झटका! MLA सुखविंदर कुमार सुक्खी ने छोड़ा साथ, AAP में हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/ed4f849d180f441a06f052b3977de38d1723617335129490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (SAD) विधायक सुखविंदर कुमार (Sukhwinder Kumar Sukhi ) ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. अकाली दल के विधानसभा में तीन विधायक हैं मगर सुखविंदर सुक्खी के जाने से विधायकों की संख्या अब दो रह गई है जो कि अकाली दल के लिए बड़ा झटका है.
सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में चंडीगढ़ में सुखविंदर कुमार सुक्खी ने आप ज्वाइन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सुक्खी ने कहा, ''सीएम भगवंत मान और संदीप पाठक से मेरी बात हुई थी. आज मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आप का सिपाही बन रहा हूं.''
VIDEO | Shiromani Akali Dal (SAD) MLA Sukhwinder Sukhi joins Aam Aadmi Party (AAP) in presence of CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) in #Chandigarh.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2pdE2IxAdp
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने सुखविंदर कुमार सुक्खी को जालंधर लोकसभा सीट से टिकट भी दिया था. सुखविंदर बंगा से दो बार के विधायक हैं. हालांकि फिर भी उन्होंने अकाली दल को क्यों छोड़ा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अकाली कुछ समय से खेमेबाजी में भी उलझी हुई है. हाल के दिनों में कुछ बड़े नेताओं ने भी बागी तेवर दिखाए हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
सुखविंदर कुमार सुक्खी ने पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर आरोप लगाए थे लेकिन पांच महीने बाद ही अकाली दल का दामन छोड़कर आप में शामिल हो गए. बजट को लेकर सुखविंदर कुमार ने कहा था, ''यहां कई तरह की समस्याएं हैं. उन्होंने (आप) दो वर्षों में कुछ नहीं किया है. उन्होंने अपनी गारंटी भी पूरी नहीं की. महिलाएं हजार रुपये का इंतजार कर रही है. वह कहते हैं कि उन्होंने 40 हजार नौकरियां दी हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग रिटायर हुए हैं.''
(सचिन की रिपोर्ट)
य़े भी पढ़ें- गुरुग्राम में बिल्डर ने हड़पी किसान की जमीन, भारतीय किसान यूनियन ने घेरा टोल प्लाजा, दी ये चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)