Punjab News: पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (SAD) विधायक सुखविंदर कुमार (Sukhwinder Kumar Sukhi ) ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है.  अकाली दल के विधानसभा में तीन विधायक हैं मगर सुखविंदर सुक्खी के जाने से विधायकों की संख्या अब दो रह गई है जो कि अकाली दल के लिए बड़ा झटका है.  


सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में चंडीगढ़ में सुखविंदर कुमार सुक्खी ने आप ज्वाइन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सुक्खी ने कहा, ''सीएम भगवंत मान और संदीप पाठक से मेरी बात हुई थी. आज मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आप का सिपाही बन रहा हूं.''






बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने सुखविंदर कुमार सुक्खी को जालंधर लोकसभा सीट से टिकट भी दिया था. सुखविंदर बंगा से दो बार के विधायक हैं. हालांकि फिर भी उन्होंने अकाली दल को क्यों छोड़ा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अकाली कुछ समय से खेमेबाजी में भी उलझी हुई है. हाल के दिनों में कुछ बड़े नेताओं ने भी बागी तेवर दिखाए हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 


सुखविंदर कुमार सुक्खी ने पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर आरोप लगाए थे लेकिन पांच महीने बाद ही अकाली दल का दामन छोड़कर आप में शामिल हो गए. बजट को लेकर सुखविंदर कुमार ने कहा था, ''यहां कई तरह की समस्याएं हैं. उन्होंने (आप) दो वर्षों में कुछ नहीं किया है. उन्होंने अपनी गारंटी भी पूरी नहीं की. महिलाएं हजार रुपये का इंतजार कर रही है.  वह कहते हैं कि उन्होंने 40 हजार नौकरियां दी हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग रिटायर हुए हैं.''


(सचिन की रिपोर्ट)


य़े भी पढ़ें- गुरुग्राम में बिल्डर ने हड़पी किसान की जमीन, भारतीय किसान यूनियन ने घेरा टोल प्लाजा, दी ये चेतावनी