Exit Poll Results: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के हाथ निराशा लगती दिख रही है. अधिकतर एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि गठबंधन का विकल्प खुला रखा है.


शिरोमणि अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है. शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि कहा है कि अभी तक बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है. शिरोमणि अकाली दल गठबंधन पर बात शुरू करने से पहले नतीजे आने का इंतजार कर रहा है.


शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता प्रेम सिंह ने सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन पंजाब में सरकार बनाने में कामयाब होगा. अगर हम बहुमत हासिल करने में कामयाब नहीं होते तो बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकते हैं.''


बीजेपी के साथ हो सकता है गठबंधन


प्रेम सिंह ने आगे कहा, ''अभी तक शिरोमणि अकाली दल की बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हो रही है. हमने केंद्र सरकार के उन फैसलों का विरोध किया है जो कि पंजाब के हितों के खिलाफ हैं.''


शिरोमणि अकाली दल को अधिकतर एग्जिट पोल्स में 9 से 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी शिरोमणि अकाली दल राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. इस बार फिर शिरोमणि अकाली दल के एग्जिट पोल अच्छी खबर लेकर नहीं आए हैं.


Bikram Singh Majithia को मोहाली कोर्ट से लगा एक और झटका, न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ी