शिरोमणि अकाली दल में बगावत, सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की उठी मांग
Shiromani Akali Dal News: शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि सुखबीर बादल को पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
Prem Singh Chandumajra On Sukhbir Singh Badal: पंजाब में लोकसभा चुनावों में महज एक सीट जीतने में कामयाब रही शिरोमणि अकाली दल (SAD) में बगावत के सुर उठने लगे हैं. पार्टी दो धड़ों में बंटती हुई नजर आ रही है. अकाली दल के एक गुट ने सुखबीर बादल से इस्तीफे की मांग की है. जालंधर में पार्टी नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में एक गुट की मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफे की अपील की गई.
उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल को पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा देना चाहिए. चंदूमाजरा ने बताया कि बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई कि पार्टी का जनाधार इतना कमजोर क्यों पड़ गया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी में बदलाव की जरुरत है.
प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने क्या कहा?
प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से अपील करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बैठक में सिकंदर सिंह मलूका भी थे जिन्होंने भी सुखबीर बादल से इस्तीफे की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी की जो अभी स्थिति है, उस हिसाब से बादल को खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. उन्होंने अकाली दल बचाओं आंदोलन शुरु करने का फैसला लिया है. बागी गुट की मांग है कि सुखबीर सिंह बादल की जगह किसी और को पार्टी का प्रमुख बनाया जाना चाहिए.
चंडीगढ़ में सुखबीर सिंह बादल गुट की हुई बैठक
अकाली दल के एक गुट ने एक तरफ जालंधर में बैठक की तो दूसरी तरफ सुखबीर सिंह बादल गुट ने चंडीगढ़ में मीटिंग की. चंडीगढ़ में अकाली दल के हेडक्वार्टर में विधानसभा के प्रभारियों के साथ सुखबीर सिंह बादल की बैठक हुई, जिसमें पार्टी का सीनियर नेतृत्व भी मौजूद रहा. मीटिंग के बाद पार्टी के सीनियर नेतृत्व ने सुखबीर सिंह बादल के ऊपर भरोसा जताया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ा. बीजेपी से अलग होकर अकाली दल ने राज्य की सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. पंजाब की बठिंडा सीट पर ही सिर्फ अकाली दल कब्जा कर पाई. यहां से अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां को 49 हजार 656 वोटों के अंतर से हराया.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा स्पीकर पद पर चुनाव से पहले हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान, 'इंडिया गठबंधन क्या...'