Punjab News: शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को पंजाब में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कोष में हेराफेरी करने का आरोप लगाया. साथ ही सुखबीर ने कहा कि अगर शिअद बसपा गठबंधन सत्ता में आती है तो मामले की जांच करायी जायेगी.


मनरेगा में हजारो करोड़ की हेराफेरी
उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं ने फर्जी बिलिंग के साथ-साथ टाइल्स, पेवर और अन्य निर्माण कार्यों के लिए अधिक शुल्क का भुगतान करके मनरेगा के हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी की है .’’उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने टाइल और पेवर की फैक्टरियां लगा ली हैं और सरकारी काम के लिये वे घटिया सामग्रियों की आपूर्ति कर रहे हैं.


भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराएंगे
पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर ने कहा कि इन सभी गड़बड़ियों की जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किये जायेंगे. सुखबीर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की भी शिकायत मिल रही है कि अनाज मंडी को समय से पहले बंद कर दिया गया है जबकि धान के फसल की अब तक पूरे प्रदेश में कटाई भी नहीं हुयी है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा केंद्र सरकार के दबाव में किया जा रहा है और अब किसानों को कम कीमत पर बेचने के लिये मजबूर होना होगा.


ये भी पढ़ें : 


Digvijay Singh on BJP: बीजेपी पर हमलावर हुए दिग्विजय सिंह, कहा- देश को 17वीं सदी में धकेल रहे 'मामू-मोदी'


Delhi news: अगर दिल्ली में घर चाहते हैं तो फिर DDA के इस ऑफर को मिस नहीं करें, पढ़ें पूरी जानकारी


UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- BJP 30 सीट भी पार नहीं कर पाएगी, कांग्रेस को मिलेगा बहुमत