Punjab Election: सुनील जाखड़ के बहाने अकाली दल ने कांग्रेस को घेरा, आंतरिक लोकतंत्र पर उठाए सवाल
Punjab Election: सुनील जाखड़ ने सीएम पद के लिए 42 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. इसी बयान को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए.
Punjab Election: शिरोमणि अकाली दल पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयान पर कांग्रेस को घेरा है. शिरोमणि अकाली दल ने लोकतंत्र के नाम पर कांग्रेस आलाकमान द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी को लेकर पार्टी की आलोचना की. शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की चुनावी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो गया है.
दरअसल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि अमरिंदर सिंह के जाने के बाद नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए हुई बैठक में चरणजीत चन्नी को महज दो विधायकों का समर्थन मिला था, जबकि उनके पास सबसे ज्यादा वोट थे. जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के चयन को लेकर हुई बैठक में 42 विधायकों ने उन्हें सीएम के रूप में वोट दिया था, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू को महज छह वोट मिले थे. वहीं, परनीत कौर को 12, जबकि सुखजिंदर रंधावा के पक्ष में 16 विधायकों का समर्थन था.
इस पर निशाना साधते हुए शिअद नेता ने कहा, यह तब भी किया गया, जब चन्नी को विधायकों के एक आंतरिक मतदान के दौरान केवल दो वोट मिले, जो कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में बदलने का फैसला करने के लिए आयोजित किया गया था.
गांधी परिवार पर बोला हमला
दिलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अब जाखड़ ने खुलासा कर दिया है कि उन्हें 42 विधायकों का समर्थन मिला है और सुखजिंदर रंधावा को 16 विधायकों, परनीत कौर को 12 और चन्नी को महज दो लोगों का समर्थन मिला है. उन्होंने आगे कहा कि यह तो कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता था कि वह रिकॉर्ड के अनुसार चले.
शिअद नेता ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी को नेताओं और वर्करों को एक स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आंतरिक पार्टी लोकतंत्र के सिद्धांत पर आगे क्यों नहीं बढ़ी. इससे यह भी पता चलता है कि कांग्रेस जिस आंतरिक पार्टी लोकतंत्र की बातें करती है, वह महज और इसे अभी भी गांधी परिवार द्वारा एक तानाशाही तरीके से ही चलाया जा रहा है.''
Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया