Punjab Election: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल महिलाओं को 1,000 रुपये प्राप्त करने के लिए आवेदन भर कर देने की बात कह कर पंजाबियों को उसी प्रकार “धोखा” दे रहे हैं, जैसे कांग्रेस ने दिया था. उन्होंने या बात बरनाला/संगरूर में कही.


अमरिंदर सिंह भी आवेदन भरवाते थे
तापा और सुनाम में दो रैलियों को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, “पहले (पूर्व मुख्यमंत्री) अमरिंदर सिंह भी पंजाब के हर घर को रोजगार देने के लिए आवेदन भरवाते थे. उसका नतीजा आप सब जानते हैं. अब, केजरीवाल महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक देने के लिए अपनी पार्टी के शिविर लगाकर उसी राह पर चल रहे हैं.”


पूछा ये सवाल
उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं, क्या इस योजना से केवल उन महिलाओं को फायदा मिलेगा जिन्होंने आवेदन भरा है? अगर नहीं तो आप इस तरह से पंजाबियों को मूर्ख बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?” बादल ने सवाल किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में इस योजना का क्रियान्वयन क्यों नहीं किया.


चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं
बता दें कि पंजाब में अगले साल के शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर पांच राज्यों में भी चुनाव होंगे. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. पंजाब में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में है.


ये भी पढ़ें:


UP Elections 2022: बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, सपा को बताया 'रावण सेना'


J&k News: शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी