Shiromani Akali Dal News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल वर्किंग कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. SAD वर्किंग कमेटी ने तय किया है कि पार्टी जिलाध्यक्षों और SGPC सदस्यों से इस्तीफे पर चर्चा करेगी, उसके बाद ही कोई फैसला होगा. जल्द ही जिला अध्यक्षों और एसजीपीसी सदस्यों के साथ इस्तीफे पर चर्चा होगी उसके बाद ही इस्तीफे पर कोई फैसला लिया जाएगा.
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की मीटिंग से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने समिति के सदस्यों से सुखबीर सिंह बादल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर नहीं करने की अपील की. पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग हॉल में सुखबीर सिंह बादल के हक में नारे लगाते हुए दिखे.
यूथ अकाली दल अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने क्या कहा?
पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कहा, ''अगर सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर होगा तो वे भी यूथ अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे.'' बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार (16 नवंबर) को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था.
2008 से SAD के अध्यक्ष थे सुखबीर सिंह बादल
अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल को 'तनखैया' (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था. सुखबीर सिंह बादल 2008 से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद पर थे. बादल के इस्तीफे के बाद नए पार्टी प्रमुख के चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है. सुखबीर बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं.
सुखबीर बादल का इस्तीफा पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर सहित कई बागी पार्टी नेताओं की जोरदार मांग के बीच आया. ये सभी चाहते थे कि वह राज्य विधानसभा के साथ-साथ संसदीय चुनावों में पार्टी के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद छोड़ दें.
अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी की वर्किंग कमेटी 18 नवंबर को एक बैठक करेगी, जिसमें इस्तीफे और नए सदस्यता अभियान, सर्कल प्रतिनिधियों और राज्य प्रतिनिधियों की नियुक्तियों सहित पार्टी के आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
'पंजाब के इतिहास में कभी...', बरनाला-गिद्दड़बाहा उपचुनाव के बीच क्या बोले अरविंद केजरीवाल?