Punjab: बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बाद अब अकाली दल का भी आया जवाब, कहा- इस बारे में कयास लगाना अब..
अकाली दल ग्रेवाल ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि उनका बसपा के साथ गठबंधन है और यह गठबंधन अच्छा चल रहा है. किसी अन्य दल से गठबंधन का कोई प्रस्ताव उनकी पार्टी के पास विचाराधीन नहीं है.
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद पंजाब के राजनीतिक गलियारों में बीजेपी-अकाली दल के गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर है. जिसको लेकर बीजेपी ने कई बार साफ कर दिया है कि वो अकाली दल से कोई गठबंधन नहीं करना चाहती. वहीं अब बीजेपी की तरफ से बार-बार गठबंधन को लेकर मना करने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल का भी बयान सामने आया है. अकाली दल की तरफ से साफ कर दिया है कि बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं होगा.
‘बीजेपी से नहीं होगा कोई गठबंधन’
शिरोमणि अकाली दल की तरफ से कहा गया है कि बीजेपी बार-बार क्यों कह रही है कि वह अपने पुराने साथी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी जबकि अकाली दल ने गठबंधन की ऐसी कोई इच्छा नहीं जताई है. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल का पंजाब में बसपा के साथ गठबंधन है और यह गठबंधन अच्छा चल रहा है और बीजेपी समेत किसी अन्य दल से गठबंधन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने कहा कि अकाली दल ने कभी भी भविष्य में बीजेपी से गठबंधन की बात नहीं की है और बीजेपी को इस बारे में कयास लगाना बंद करना चाहिए.
सिखों में फैला आक्रोश
अकाली दल प्रवक्ता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने बीजेपी को यह भी याद दिलाया कि अकाली दल ने उनके साथ सिद्धांत पर गठबंधन तोड़ दिया था क्योंकि उन्होंने किसानों से बिना किसी संवाद के संसद में कृषि पर तीन काले कानून लाकर धोखा दिया था. इसके बाद बीजेपी ने पंजाब और सिखों के खिलाफ कई फैसले लिए. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2019 में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर सभी बंदी सिंहों को रिहा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे से भी किनारा कर लिया है, जिससे सिखों में आक्रोश फैल गया है.