Punjab Election 2022: बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चा के बीच शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में फूट पड़ गई है. अकाली दल (संयुक्त) के नेता रणजीत सिंह ने बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग का विरोध किया है. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी ने दावा किया था कि विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को गठबंधन का हिस्सा बनाया जाएगा.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अधिकतर नेता बीजेपी के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं. पिछले हफ्ते शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अधिकतर नेताओं ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने की बात कही थी.
पूर्व सांसद रणजीत सिंह ने कहा, ''बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के मैं खिलाफ हूं. हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ने इस बारे में राय जाहिर की है. पंजाब में बीजेपी का कड़ा विरोध हो रहा है और हम सब इस बात को जानते हैं.''
पार्टी छोड़ सकते हैं रणजीत सिंह
रणजीत सिंह ने सुखदेव सिंह की बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ''21 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में हम फैसला लेंगे. ढिंढसा के बीजेपी नेताओं से मिलने का पार्टी के अंदर विरोध है.''
रणजीत सिंह ने कहा है कि अगर शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) बीजेपी के साथ गठबंधन का फैसला करता है तो वह पार्टी का हिस्सा नहीं रहेंगे. बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने अब तक 91 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन खादौर सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस सीट से रणजीत सिंह और उनके बेटे चुनाव लड़ते हैं.
Punjab News: चरणजीत चन्नी के साथ मीटिंग पर संयुक्त किसान मोर्चा का यू-टर्न, ये एजेंडा किया है फाइनल