Sudhir Suri Shot Dead: पंजाब के शिवसेना नेता सुधीर सूरी की पंजाब के अमृतसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर हुई, इस हादसे में सूरी को दो गोलियां लगीं. हादसे के बाद शिवसेना नेता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. शिवसेना नेता गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े को लेकर धरना दे रहे थे.


सुधीर सूरी पर दो हमलावरों ने हमला किया जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान संदीप के रूप में हुई है. एक और हमलावर फरार हो गया. हमलावर संदीप ने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया. हथियार भी बरामद कर लिया गया है.






पूरी वारदात पर अमृतसर के सीपी ने कहा, "सुधीर सूरी को आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर, अमृतसर के बाहर गोली मार दी गई थी. उन्हें गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके हथियार बरामद कर लिए गए."


मई में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हुई थी हत्या


इसी साल मई में पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पंजाब सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारी की. मामले की जांच अभी भी जारी है. 


Punjab: CM भगवंत मान बोले- भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, पराली के मुद्दे पर क्या कुछ कहा?