Sandeep Thapar Attack: पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दिन-दहाड़े शिवसेना नेता संदीप थापर पर तलवारों से हमला करने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल आज लुधियाना में चार हमलावरों ने शिवसेना नेता संदीप थापर पर अटैक कर दिया. इस हमले में नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि संदीप थापर (58) पर हमला उस समय किया गया, जब वह संवेदना ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद सिविल अस्पताल के निकट स्थित ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे.


संवेदना ट्रस्ट मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा और शव वाहन उपलब्ध कराता है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कथित वीडियो में निहंग की वेशभूषा में आए हमलावरों ने थापर पर उस समय हमला किया जब वह स्कूटर पर थे और उनके पीछे उनका सुरक्षाकर्मी बैठा हुआ था. वीडियो में थापर हमलावरों से हाथ जोड़कर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अचानक उनमें से एक व्यक्ति उन पर तलवार से हमला कर देता है. घटना के वक्त राहगीरों को मौके पर खड़े हुए देखा जा सकता है. 


वीडियो में एक अन्य हमलावर थापर के सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर दूर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. थापर के गिरने के बाद तीसरे हमलावर ने भी तलवार से हमला करना शुरू कर दिया. बाद में दो आरोपी थापर के स्कूटर पर बैठकर भाग गए. 


भाजपा की पंजाब इकाई के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि मान न केवल राज्य के मुख्यमंत्री हैं, बल्कि उनके पास गृह विभाग भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पंजाब में आई है तब से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है.


बीजेपी नेता ने दावा किया, "हत्या व डकैती के मामलों और गैंगस्टरों की गतिविधियों में वृद्धि हुई है. नतीजतन, लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है." सरीन ने कहा कि पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर 'पूरी तरह विफल' साबित हुई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात में मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए  इस्तीफा दे देना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Sandeep Thapar Attack: लुधियाना में शिवसेना के नेता पर निहंगों ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती