Sandeep Thapar Attack News: पंजाब के लुधियाना में शिवसेना के नेता संदीप थापर पर कथित तौर पर यहां चार लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि थापर पर हमलावरों ने अटैक तब किया जब उनके गार्ड्स उनके साथ थे. 


पुलिस ने बताया कि संदीप थापर पर कथित तौर पर उस समय हमला किया गया, जब वह ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद सिविल अस्पताल के पास स्थित संवेदना ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर आ रहे थे.


पुलिस ने बताया कि कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे चार 'निहंगों' ने कथित तौर पर थापर पर तलवारों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर चोट आई है. 


पुलिस के मुताबिक हमले के तुरंत बाद संदीप थापर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि जब संदीप थापर पर हमला हुआ, तो उनके सुरक्षाकर्मी मौके पर ही मौजूद थे. पुलिस इंस्पैक्टर गुरजीत सिंह ने बताया कि हमलावर मौके से फरार हो गए. दरअसल, निहंग सिख समुदाय से आते हैं, जिसके सदस्य आमतौर पर नीले रंग की पोशाक पहने रहते हैं और पारंपरिक हथियार लिए हुए नजर आते हैं.


पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं इस घटना को लेकर लुधियाना डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया, "शिवसेना नेता संदीप थापर की हालत अब स्थिर है और उनका इलाज जारी है. पंजाब पुलिस ने संदीप थापर के पीएसओ के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है."


ये भी पढ़ें


Punjab: अमृतपाल सिंह की शपथ पर आई मां की प्रतिक्रिया, कहा- 'उन्हें तो जून में ही...'