Punjab Latest News: शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रदेश प्रमुख योगराज शर्मा के निर्देश पर पार्टी के जिला प्रमुख नितिन घंड के नेतृत्व में शिवसेना मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई. इसमें शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के युवा पंजाब महासचिव गौतम सूद और समाज सेवक राजेश हैप्पी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. शिवसेना के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर चंद्रकांत चड्ढा के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द न होने शिवसैनिक सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे.
पंजाब शिवसेना यूबीटी के नेता गौतम सूद और नितिन घंड ने हाल ही में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा समेत विभिन्न चार हिंदू नेताओं पर मामला दर्ज करने को सरासर गलत करार दिया है. शिवसैनिकों ने पुलिस की कार्रवाई को हिंदू समाज की आवाज दबाने की सोची-समझी साजिश का हिस्सा करार दिया है.
पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गहरा असंतोष
शिवसेना के नेता गौतम सूद व नितिन घंड ने कहा कि शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे एक राजनीतिक दल है. यह पार्टी के मुख्य स्लोगन जात पात का बंधन तोड़ो, शिवसेना से नाता जोड़ो के तहत सभी धर्मों व सभी वर्गों को साथ लेकर राष्ट्रवादी सोच के तहत देश, समाज व धर्म हित के कार्य लगातार कर रही है.
बावजूद इसके पंजाब पुलिस प्रशासन द्वारा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा पर मुकदमा दर्ज करने से पूरे पंजाब के शिवसैनिकों में रोष की लहर है. शिवसेना प्रवक्ता चंद्रकांत चड्ढा द्वारा हमेशा पार्टी हाइकमान के दिशा निर्देश पर सभी धर्मों व वर्गों को साथ लेकर कार्य किए जा रहे हैं. राजनीतिक दबाव के चलते उन पर मुकदमा दर्ज कर हिंदू समाज की आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेताओं को दबाने का प्रयास किया गया है.
हिंदू समाज के साथ भेदभाव क्यों?
पुलिस की इस कार्रवाई को पंजाब के शिवसैनिक हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, शिवसेना नेताओं ने पंजाब में हिंदू समाज के साथ दोगले व सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रवाद व धर्म के कार्य करने वाले शिवसेना नेताओं पर पंजाब पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी सख्ती से कारवाई की गई है, लेकिन क्या हिंदुओं के खिलाफ सरेआम नफरती भाषा बोलने और खालिस्तान का राग अलापने या सर तन से जुदा के नारे लगाने वालों पर कारवाई क्यों नहीं होती?
(प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट)