Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायक के शामिल नहीं होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) खुद एक कलाकार हैं, लेकिन उन्होंने दूसरे कलाकार की अंतिम यात्रा का सम्मान भी नहीं किया.
आम आदमी पार्टी के अलावा पंजाब के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस की ओर से पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, भारत भूषण, गुरप्रीत, कुलबीर सिंह जैसे दिग्गज नेताओं ने मूसेवाला के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया.
कांग्रेस पार्टी ने आप नेताओं के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का शर्मनाक बताया. पार्टी ने बयान जारी कर कहा, ''यह बेहद शर्मनाक है कि सत्ताधारी पार्टी का एक भी विधायक इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा नहीं हुआ. पार्टी की लाइन से अलग होकर ऐसे मौके में परिवार के साथ खड़ा होना इंसानियत का फर्ज है.''
परिवार से मिल सकते हैं सीएम भगवंत मान
आम आदमी पार्टी की ओर से भी हालांकि इस मामले पर सफाई दी गई है. इस क्षेत्र से आप विधायक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मूसेवाला उनके दोस्त थे और वो उनके निधन से बेहद दुखी हैं. गुरप्रीत सिंह का कहना है कि अंतिम संस्कार में ज्यादा युवाओं के होने की वजह से उन्होंने अंतिम संस्कार से दूरी बनाई.''
आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह ने हालांकि मंगलवार शाम सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि सीएम भगवंत मान जल्द ही सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे.