Sidhu Moose Wala News: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों पंजाब में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बुधवार (29 मई) को राहुल गांधी ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस नेता सिंगर के पिता बलकौर सिंह से भी मुलाकात की और उनसे लंबी बातचीत की.


राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से कहा, "जब मैं पहली बार सिद्धू मूसेवाला वाला से बात कर रहा था, तो मुझे लग रहा था कि ये पंजाब का लीडर बन सकता है." इस दौरान बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए कहा, "वह हमेशा कहता था कि आप मुझे मत रोकिए, मुझे तो राहुल गांधी के ही टीम में जाना है." बलकौर सिंह ने राहुल गांधी से बताया कि उसे बचपन से ही गायकी का शौक था. वो स्कूल में भी सिंगिग प्रोग्राम में भाग लेता था.


बलकौर सिंह ने राहुल गांधी से क्या कहा? 
बलकौर सिंह ने आगे कहा, "जो हुआ शायद उसे मालूम था, क्योंकि वह कहता था पापा ये लोग मुझे छोड़ेंगे नहीं. शायद पॉलिटिक्स में आने का उसका यही मकसद था कि मैं थोड़ा और मजबूत हो जाऊं और मुझे पावर मिलेगी, तो ये लोग मेरा पीछा छोड़ देंगे. क्योंकि झुकना उसे आता नहीं था और ये लोग चाहते थे कि काम करना है तो मेरे नीचे रहकर करना पड़ेगा. ये लोग प्रेशर उसपर डाल रहे थे."





बलकौर सिंह ने आगे कहा, "जब कांग्रेस ज्वाइन कर ली, बेटा इलेक्शन हार गया, तो अमित शाह के ऑफिस से तीन फोन आते हैं. उस दौरान बेटे ने चौड़ में मुझसे कहा था कि बापू कमल के फूल वालों के फोन आ रहे हैं, लेकिन उसने इस बात हल्के में ले लिया." उन्होंने कहा, "मेरे बेटे पर सवा पांच बजे हमला होता है और साढ़े सात बजे पूरे शहर में नाका नहीं लगा कहीं. कत्ल करने के बाद दोषी डेढ़ घंटे एक जगह पर बैठे रहे. इसकी जांच तभी होगी, जब अपना गठबंधन आएगा. मैं जबतक रहूंगा, तबतक कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा."



य़े भी पढ़ें- Chandigarh Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी का बीजेपी पर निशाना, 'ऐसे अनैतिक लोगों पर...'