Sidhu Moosewala Family Appeals: सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने सभी राजनीतिक दलों और देश के लोगों से अपील की है. गायक के परिवार का कहना है कि किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत फायदे के लिए दिवंगत गायक मूसेवाला के नाम का प्रयोग नहीं किया जाए. राजनीतिक गलियारों में इस अपील को कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका कहा जा रहा है. कांग्रेस का इरादा आगामी संगरूर उपचुनाव के दौरान गायक की मौत पर जनता की सहानुभूति बटोरने का था.
2022 मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे चुनाव
सिद्धू मूसेवाला ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव मानसा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. इस चुनाव में आप के डॉ विजय सिंगला से मूसेवाला अपना पहला चुनाव हार गए थे. वहीं गायक के मौत के बाद हर कोई अपने फायदे के लिए गायक के नाम का इस्तेमाल करना चाह रहा है. इस बीच सत्तारूढ़ आप पार्टी ने भी चुनावी गीत में गायक मूसेवाला की तस्वीरों का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस पर तंज किया है.
आप ने किया कांग्रेस पर तंज
संगरूर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने प्रचार कांग्रेस पर तंज किया है. गुरमेल सिंह ने सोमवार को गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्ष पर जुबानी हमला बोला है. गुरमेल ने कहा कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए पार्टी के उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी के पक्ष में जारी पार्टी के चुनावी गीत में मृतक गायक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने कहा, एक मां ने अपना बेटा खो दिया है लेकिन कांग्रेस चुनाव में मूसेवाला की मौत से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस को इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल करने और परिवार और प्रशंसकों की भावनाओं को आहत करने का विरोध करना चाहिए. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के लिए आप सरकार को निशाना बनाने के लिए विपक्ष पर हमला करते हुए गुरमेल ने कहा कि गैंगस्टरों को पिछले 70 वर्षों से लगातार सरकारों द्वारा संरक्षण दिया गया था. अब वे सभी दोष सीएम मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर लगा रहे है. जिसे अभी लगभग तीन महीने ही हुए है राज्य में सरकार चलाते हुए.
यह भी पढ़ें:
UP Board Result 2022 Live: कब आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां पढ़ें हर अपडेट
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन