Punjab News: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बलकौर सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि सरकार लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन कर रही है, आज यह सब सामने आ गया, मेरा इस सरकार से विश्वास पहले ही उठ चुका था, अब न्याय की उम्मीद केवल माननीय अदालत और भगवान से है. 


बलकौर सिंह ने कहा, ''कुछ समय पहले ही पता चल गया था कि इंटरव्यू खरड़ में हुआ है क्योंकि 7 और 8 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई पुलिस की कस्टडी में जेल से बाहर था. तो आसानी से इस बात का पता चल सकता है उसने कहा बैठकर इंटरव्यू दिया. लेकिन फिर भी डीजीपी अदालत में एफिडेविट दे रहे हैं कि वीडियो पंजाब के बाहर की है. अब डीजीपी के एफिडेविट का क्या होगा. आपकी मर्यादा का क्या होगा. क्या अब पंजाब सरकार अपनी जिम्मेदारी समझेगी.''


‘पंजाब पुलिस के पास जाने का मन नहीं करता है’
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा मैं अदालतों का सम्मान करता हूं कि उन्होंने सही फैसला दिया है. भले ही फैसले देने की गति धीमी हो, लेकिन हम न्याय की ओर बढ़ रहे हैं. मुंबई पुलिस की 18 पन्नों का चार्जशीट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में बैठकर योजना बनाई है. 


बलकौर सिंह ने कहा मुंबई पुलिस ने अदालत में दी चार्जशीट में सबूत दिए कि लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में रहते हुए सलमान खान के आवास के बाहर हमले की साजिश रची और योजना बनाई. अगर लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर सलमान खान के खिलाफ साजिश रच सकता है तो वो सिद्धू मूसेवाला को भी मरवा सकता है.


उन्होंने कहा, ''सरकारों के सामने सबूतों के साथ सारी बातें स्पष्ट हो गई है अब तो छुपाने के लिए कुछ बचा ही नहीं है.'' बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें: Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में युवक की हत्या मामले में एसीपी ने दिया बड़ा अपडेट, दो और आरोपी गिरफ्तार