Punjab News: पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता बलकौर सिंह संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पर्चा दाखिल कर सकते हैं. लेकिन बलकौर सिंह ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. बलकौर सिंह ने साफ किया कि वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और लोग इससे जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.


उनका यह बयान कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा अर्थशास्त्री सरदार सिंह जोहल के उस सुझाव का समर्थन किए जाने के एक दिन बाद आया है जिसमें बलकौर को संगरूर लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित कराने की बात कही गई थी.


बलकौर सिंह ने कहा कि जब वह सोशल मीडिया पर इस तरह की विभिन्न चर्चाओं को देखते हैं तो उन्हें दुख होता है. उन्होंने लोगों से कहा, "इन पर ध्यान मत दो. मेरे बेटे की चिता की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है. मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.''


लोगों को दिया धन्यवाद


परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लोगों से आठ जून को अपने बेटे के भोग कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि वह अपने विचार शेयर करेंगे.


मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जाने-माने अर्थशास्त्री जोहल ने लिखा था कि मूसेवाला की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. उन्होंने कहा था, ''समाज ने एक सशक्त और लोकप्रिय आवाज खो दी. यह एक सांस्कृतिक नुकसान है. माता-पिता के लिए नुकसान अकल्पनीय है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.''


23 जून को होगी वोटिंग


जोहल ने सिद्धू मूसेवाला के पिता के चुनाव लड़ने की वकालत की थी. उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख वडिंग ने जोहल के विचार का समर्थन किया था.


संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने के बाद खाली हुई थी. वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री मान वर्ष 2014 और 2019 में संगरूर लोकसभा सीट से जीते थे. इस सीट के लिए 23 जून को मतदान होगा जबकि मतगणना 26 जून को होगी.


Sangrur By Polls: संगरूर उपचुनाव के लिए बीजेपी केवल ढिल्लों को घोषित किया उम्मीदवार