Punjab News: मुठभेड़ में ढेर दो शूटर्स की पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- दो के एनकाउंटर से नहीं...
Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े 2 शूटर बुधवार को एनकाउंटर में मारे गए और मूसेवाला के पिता ने अस्पताल पहुंचकर आरोपियों की शिनाख्त की.
Sidhu Moose Wala Murder Case News: पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड से जुड़े दो शूटरों को बुधवार को एनकाउंटर में मार गिराया गया. इस एनकाउंटर के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह शव की पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे. शूटर जगरूप और मनप्रीत एकाउंटर में मारे गए. इसके बाद मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पुलिस की कारगुजारी ठीक है लेकिन दो के एनकाउंटर से नहीं जब मुकम्मल सफाया होगा तब संतुष्टि होगी. लड़ाई अभी लंबी है. इसके साथ ही उन्होंने एनकाउंटर में घायल हुए पुलिसकर्मियों से अमृतसर के अमनदीप अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की.
अमृतसर के होशियार नगर गांव में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो शूटरों की पहचान करने के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के पिता गए. आरोपियों के शवों की पहचान करने के बाद मसूवेला के पिता ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा किया गया यह एक अच्छा काम है और इस तरह की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. यह तो केवल एक शुरुआत है और यह एक लंबी लड़ाई है.
पंजाब पुलिस ने बताया कि मारे गए गैंगस्टरों की पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई, जिनके पास से मुठभेड़ के बाद एक एके 47 और पिस्टल बरामद की गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनप्रीत ने ही सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 राइफल से पहली गोली चलाई थी.
Sidhu Moose Wala Murder Case: दो शूटर्स के एनकाउंटर वाले एरिया को पुलिस ने किया सील, कल किया था ढेर
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव मूसा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की कथित तौर पर जिम्मेदारी कनाडा में रहने वाले गोल्डी बरार ने ली थी. इस हत्या के बाद से पंजाब, दिल्ली और मुंबई की पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है. इंटरपोल ने तभी से पंजाब के फरीदकोट में दर्ज दो अन्य मामलों के संबंध में गोल्डी बरार का पता लगाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया.
Punjab News: पंजाब सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों के SSP का हुआ ट्रान्सफर