Sidhu Moose Wala Death: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता ने पहली बार खुलकर बोलते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, "पंजाब में गैंगस्टर समानांतर सरकार चला रहे हैं. यहां जवान युवक मर रहे हैं. मिद्दुखेड़ा का बदला ले लिया गया, कल सिद्धू के लिए ऐसा कोई करेगा. लेकिन हमारे घरों को तबाह किया जा रहा है." 


बेटे के पीछे 60-80 लोग पड़े थे- पिता
बलकौर सिंह ने आगे कहा कि, उसे (सिद्धू मूसेवाला) मारने के लिए 60-80 लोग उसके पीछे पड़े थे. बेटे को मारने के लिए चुनाव के दौरान कम से कम 8 बार और बार प्रयास किया गया था. सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, सिद्धू की सुरक्षा वापस ले ली, वहीं इसका प्रचार-प्रसार भी किया.






Punjab Board 10th Result 2022: इंतजार खत्म! आज इतने बजे जारी होंगे पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे, एडमिट कार्ड रखें तैयार


गिरफ्तार हुए मूसेवाला हत्यारे
वहीं सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद का वीडियो सामने आया है. जिसमें वीडियो में हत्या को अंजाम देने के बाद शूटर मस्ती में पिस्तौल लहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गाड़ी ड्राइव करता दिख रहे शख्स का नाम कपिल पंडित (Kapil Pandit) है. उसके बगल में अगली सीट पर बैठा शख्स प्रियव्रत फौजी है. पीछे बाईं तरफ बैठा शख्स सचिन भिवानी है और बीच में बैठा अंकित सिरसा है. पुलिस के मुताबिक अंकित सिरसा ने ही सिद्धू मूसेवाला पर दोनों हाथों से गोली चलाई थी. अंकित सिरसा की उम्र अभी साढ़े अठारह साल है और इसको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.


क्या होती है आकाशीय बिजली, जानें- बरसात के मौसम में वज्रपात के कहर से बचने के अचूक उपाय