पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. इस लेटर सिद्धू के परिवार वालों ने इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जल्द जांच कराने की मांग की है. उनके घर पर दो दिनों से  शोक संवेदना देने के लिए काफी नेता आ रहे हैं, इसी बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मनसा जिले के मूसा गांव जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है,  राज्य में शासन का पूर्ण अभाव है.


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि पंजाब में शासन का घोर अभाव है और आप सरकार के धोखे का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी की सुरक्षा वापस लेने से पहले एक समीक्षा भी जा सकती थी. राज्य के लोगों ने महसूस किया है कि नौसिखिए शासन नहीं कर सकते हैं. वहीं इस दौरान पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, महासचिव राजेश भगा और दयाल सिंह सोढ़ी के साथ पार्टी नेता अरविंद खन्ना और सुनील जाखड़ ने भी सिद्धू मूसेवाल के परिवार से मुलाकात की.


Sidhu Moose Wala के नाम पर बनेगा कैंसर हॉस्पिटल और स्टेडियम, सीएम भगवंत मान ने किया एलान


इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्टल ने दावा किया कि हत्या राज्य सरकार की लापरवाही का नतीजा है. वहीं पूर्व सीएम भट्टल ने सभी पार्टियों से पंजाब को बचाने  की एक रणनीति के लिए एक साथ मिलकर बात करने को भी कहा. पंजाब सीएम भगवंत मान भी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को पंजाब के मानसा के गांव मूसा पहुंचे, सीएम के लिए गांव में काफी सुरक्षा की गई क्योंकि सीएम के फैसले से काफी लोग नाराज हैं. इसके बाद ही सीएम ने एलान किया कि सिद्धू मूसेवाला के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल और स्टेडियम बनेगा.


Punjab News: वीआईपी लोगों की सिक्योरिटी पर पंजाब सरकार का यू-टर्न, 7 जून से बहाल होगा सुरक्षा घेरा