ॉपंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या को लेकर पंजाब पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर मानसा के सदर थाने में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही मूसेवाला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती की धमकी देंते थे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी कई बार-बार धमकी दी थी. इन धमकियों के कारण ही उसके पास बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी थी. 


इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा रविवार को मेरा बेटा अपने दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार में घर से निकला था. इस दिन वह अपनी बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर और गनमैन को साथ लेकर नहीं गया था. इसके बाद मैं उसके गनमैन के साथ दूसरी कार में उसका पीछा कर रहा था. इस दौरान रास्ते में ही मैंने चार युवक एक कार में उसकी थार का पीछा कर रहे थे. जब उसकी थार जवाहर गांव के बाहरी इलाके के पास पहुंचा तो वहां एक सफेद रंग की बोलेरो खड़ी था, जिसमें चार युवक सवार थे. इसके बाद उसके उपर ताबतोड़ फायरिगं हुई और फिर हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.


Sidhu Moosewala Shot Dead: सात राउंड फायरिंग से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, कल ही सुरक्षा में की गई थी कटौती


हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड ने ली


 बलकौर सिंह ने कहा कि जब मैं मौके पर पहुंचा और मदद के लिए चिल्लाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. मैं अपने बेटे और उसके दोस्तों को मनसा के सरकारी अस्पताल ले गया, हालांकि मेरे बेटे की रास्ते में ही मौत हो गई. सिद्धू मूसेवाला के 29वें जन्मदिन से ठीक पहले रविवार को उसके उपर ताबड़तोड़ 30 गोलियों की बौछार की गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सिद्धू की हत्या को लेकर पंजाब सरकार पर कई तरह के सावल खड़े हो रहे हैं, इसके साथ ही सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड ने ली है.


Sidhu Moosewala की हत्या को लेकर घिरी भगवंत मान की सरकार, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक साजिश